चंदौली, जनवरी 20 -- पीडीडीयू नगर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले को शून्य दुर्घटना वाला जिला बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरिया से नौबतपुर तक हाइवे पर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के पास बनाए गए 67 से अधिक अवैध कटों को बंद कराया गया, जो आए दिन सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहे थे। एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम ने बताया कि इसीबीच जिला प्रशासन, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हाइवे किनारे अवैध रूप से खड़े किए गए 450 से अधिक वाहनों का चालान भी किया गया। बताया कि अवैध पार्किंग से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए इस पर सख्...