आगरा, अक्टूबर 30 -- नगर पालिका को शासन से नाले-नालियों के निर्माण के लिए सवा करोड़ रुपया मंजूर हो गया है। इसकी डीपीआर भी शासन में भेजी जा चुकी है। गुरुवार को पालिका टीम ने कासगंज-सोरों फोरलेन क्रास नाले का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। नाला क्रास होने से यहां होने वाली जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। इस क्षेत्र का गंदा पानी अमांपुर रोड स्थित नाले में गिरेगा। बारिश एवं आम दिनों में शहर के कासगंज-सोरों फोरलेन मार्ग स्थित पर जलभराव की स्थिति रहती थी। इससे लोगों को आवागम में दिक्कतें होती थी। वहीं भाजपा कार्यालय के बाहर भी जलभराव होने से लोगों को परेशानी होती थी। शासन से नाले-नाली के निर्माण को सवा करोड़ रुपया मंजूर होने के बाद पालिका ने गुरुवार को जलभराव की समस्या से निजात के लिए क्रास नाले का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस नाले के ...