मथुरा, दिसम्बर 25 -- थाना हाइवे अंतर्गत कर्मयोगी नगर के समीप बुधवार रात ट्रैक्टर की टक्कर से स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। इसके चलते उसमें सवार इटावा के युवक की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे घायल हो गये। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बुधवार रात स्कॉर्पियो सवार तीन युवक मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में दर्शन को आ रहे थे। देर रात करीब 11:30 बजे हाइवे पर जाते समय आगरा-दिल्ली मार्ग पर कर्मयोगी नगर के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। इसके चलते स्कॉर्पियों सवार अजय कुमार (26) निवासी नई मण्डी, यदुवंश नगर, थाना फ्रेन्डस कॉलोनी, इटावा की मौत हो गयी, जबकि उसके दो साथी घायल हो गये। प्रभारी निरीक्षक हाइवे शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भ...