चंदौली, अक्टूबर 6 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा हाइवे निर्माण के दौरान जगह जगह पुलिया बनाया गया है। कई जगह पानी निकासी की व्यवस्था नहीं किया गया है। जिसके कारण पालिटेक्निक कॉलेज से लेकर अधिकारियों के आवास से लेकर खेतों में बरसात का पानी लबालब भरा हुआ है। रविवार को बर्थरा और फगुईया गांव के मध्य बनी पुलिया से पानी निकासी के लिये पहुंचे अधिकारियों को किसानों ने जमकर खरी खोटी सुनाई। किसानों ने आरोप लगाया कि बीते दिनों चंदौली से सैदपुर तक हाइवे सड़क और नाला निर्माण के दौरान जगह जगह पुलिया पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से नामित कार्यदायी संस्था ने बनाया है। लेकिन कई पुलिया के सामने मकान और किसानों का खेत है। आरोप लगाया कि हाइवे निर्माण के दौरान कई जगह नाला निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। जहां आबादी होने के बाद भी नाला का निर्माण नहीं हुआ है। भारी...