मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- तितावी में हुए हादसे के बाद एसएसपी काफी सख्त दिखाई दिए। एसएसपी के निर्देश पर लापरवाही से वाहन चलाने वाले व सड़क किनारे खड़े वाहनों को ट्रैफिक पुलिस ने चालान किया है। ट्रैफिक पुलिस ने 36 वाहनों के चालान किए हैं। तितावी में हादसे के बाद एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा लापरवाही व यातायात नियमों का उल्लंघन कर सडक किनारे खडे कुल 36 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चालान किया गया है। इसके साथ ही सभी होटल,ढाबा, प्रतिष्ठान स्वामियों को बताया गया कि सड़क किनारे खड़े वाहनों से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, अपने ढाबा,होटल प्रतिष्ठान के सामने वाहन न खडा होने दें, यदि कोई वाहन खडा मिलेगा को संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...