कटिहार, जनवरी 26 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर रविवार की सुबह कोसी पुल के समीप नवगछिया की ओर से आ रही एक ट्रक सड़क किनारे खड़ी हाइवा से टकरा गई। हाइवा में पीछे से टक्कर लगने के कारण ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि चालक और खलासी की जान बच गई। इस घटना में ट्रक के चालक और खलासी को मामूली चोटें आईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...