देवघर, अगस्त 30 -- सारठ प्रतिनिधि परिवहन पदाधिकारी ने गुरुवार शाम को सारठ देवघर मुख्य सड़क पर मुरचुरा के निकट एक अवैध गिट्टी लदा हाइवा व देर रात ट्रक जब्त कर सारठ पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मुरचुरा के निकट गिट्टी लदा हाइवा रोककर कागजात चालान आदि की मांग की। उसपर हाइवा चालक द्वारा वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। देर रात काटून लदा एक 407 ट्रक रोककर पूछताछ में संतोषजनक कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर दोनों वाहनों को जब्त कर थाने को सुपुर्द कर दिया। गिट्टी लदा हाइवा जांच पड़ताल के उपरांत शुक्रवार शाम छोड़ दिया गया जबकि 407 ट्रक अभी भी जब्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...