मुंगेर, दिसम्बर 20 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर गंगटा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह हाइवा ने साइकिल सवार हाईस्कूल की छात्रा को कुचल डाला, जिससे बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। छात्रा अपनी सहपाठियों के साथ परीक्षा देने स्कूल जा रही थी। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोग उग्र होकर हाइवा का शीशा तोड़ दिया, और ड्राइवर को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। उग्र भीड़ ने संग्रामपुर गंगटा मार्ग को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया। इसी बीच संग्रामपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा के पिता की आवेदन पर चालक एवं वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जाम के कारण इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित रही। छात्रा नगर पंचायत वार्ड संख्या 02 निवासी मु...