पटना, सितम्बर 10 -- गर्दनीबाग के चितकोहरा गोलम्बर के पास बुधवार को अल सुबह तेज रफ्तार हाइवा ने साइकिल सवार हॉकर को कुचल दिया। हादसे में हॉकर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। हॉकर विजय चौधरी (55 ), गर्दनीबाग थाने के अनीसाबाद रघुनाथ टोला का रहने वाला था। घटना सुबह 4 बजकर 42 मिनट पर हुई, जब वह अखबार लेकर बांटने जा रहे थे। हाइवा काफी तेज गति से आया और सीधे उसे रौंदते हुए भाग निकला। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गुस्साए लोगों ने मुआवजे और आरोपित चालक की गिरफ्तारी की मांग के लिए सड़क जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक चितकोहरा गोलंबर पर टायर जलाकर यातायात बाधित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गर्दनीबाग थानेदार और सचिवालय डीएसपी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर लोगों को मामला शांत कराया। विजय की मौत पर परिवार वालों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ...