धनबाद, दिसम्बर 31 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। गोशाला बाजार में मंगलवार की शाम एक हाइवा ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार का पीछे और दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार आक्रोशित लोगों ने हाइवा चालक को नीचे उतारा और मारपीट करने लगे। मारपीट देख स्थानीय लोग जुट गये और मारपीट पर उतारू कार सवार लोगों से उलझ गए। स्थानीय लोगों ने कार सवार लोगों के साथ धक्का मुक्की की। कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। घटना की सूचना पाकर गोशाला ओपी पुलिस पहुंची। तबतक मारपीट करने वाले युवक फरार हो चुके थे। कार में एक महिला समेत चार लोग सवार थे। पुलिस कार को जब्त कर ओपी ले गई। कार में सवार लोगों का कहना था कि वे मारपीट करने वाले लोगों को नहीं पहचानते हैं। अभी तक गोशाला ओपी में कोई शिकायत नहीं की गई है‌।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...