मुंगेर, जून 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता । हवेली खड़गपुर थानान्तर्गत खड़गपुर-मोहनपुर मार्ग पर बुधवार की सुबह एक हाइवा के धक्के से ऑटो पर सवार 03 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हाइवा छोड़कर चालक फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में मोहनपुर निवासी मन्टू रजक 55 वर्ष उसका नाती 10 वर्षीय विनोद कुमार और 40 वर्षीय मदन दास शामिल हैं। सभी लोग ऑटो से खड़गपुर आ रहे थे। सदर अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। जहां 10 वर्षीय विनोद कुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...