नई दिल्ली, जुलाई 29 -- भारत में हाइब्रिड कारों का दौर अब तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। जहां पहले इन कारों को महंगी और सीमित विकल्पों के तौर पर देखा जाता था, अब धीरे-धीरे ये लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं। फाइनेंशियल इयर 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल 2025 - जून 2025) में हाइब्रिड कारों (Hybrid Cars) की बिक्री में 118% की जबरदस्त बढ़त देखी गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने एक झटके में इन 6 कारों को कर दिया सस्ता, Rs.2 लाख तक मिल रहा फायदाकुल बिक्री और ग्रोथ Q1 FY2026 में कुल 26,460 हाइब्रिड कारें बिकीं, जबकि Q1 FY2025 में सिर्फ 12,111 यूनिट्स ही बिकी थीं। इसका मतलब है कि 14,349 यूनिट की बढ़ोत्तरी के साथ 118% ग्रोथ हुई।1-टोयोटा बनी सेगमेंट की बेताज बादशाह इस सेगमेंट में टोयोटा (Toyota) बेताज बादशाह बनी ...