मोतिहारी, सितम्बर 9 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्वी चंपारण हाइब्रिड सब्जी उत्पादन का हब बनेगा। रबी व गरमा सीजन में हाइब्रिड सब्जी की खेती होगी। किसानों को अनुदानित दर पर हाइब्रिड सब्जी का बिचड़ा व हाइब्रिड बीज दिए जाएंगे। इसकी कवायद जिला उद्यान विभाग ने शुरु की है। हाइब्रिड सब्जी बिचड़ा वितरण का लक्ष्य : रबी सीजन में हाइब्रिड सब्जी बिचड़ा वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ब्रोकली 40 हजार, कैसीप्कम 40 हजार, फूलगोभी व बांधा गोभी का 40 हजार व 6 हजार हाइब्रिड टमाटर का बिचड़ा किसानों के बीच वितरण का लक्ष्य है। रबी सीजन में हाइब्रिड सब्जी बीज वितरण का लक्ष्य : रबी सीजन में हाइब्रिड सब्जी बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रति किलो बीज पर 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। हाइब्रिड हरा मटर की खेती का लक्ष्य 40 हेक्टेयर में निर्ध...