लखनऊ, दिसम्बर 14 -- काकोरी। पारा के सरोसा भरोसा मोड़ के पास किराये के मकान में रहने वाले हाइड्रा चालक ने शनिवार रात पेड़ से फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। घटना के कारणों का पता नहीं चला है। मैनपुरी के किशनी थाना के लैगाव निवासी अमित कुमार के मुताबिक उनका ममेरा भाई जोगेंद्र यादव (20) पारा इलाके में सरोसा भरोसा मोड़ के पास किराये के मकान में रहकर हाइड्रा वाहन चलाता था। शनिवार रात आगरा एक्सप्रेसवे के पास मौंदा मोड़ पर पेड़ पर हाईड्रा के पट्टे का फंदा डालकर जोगेंद्र ने खुदकुशी कर ली। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। किशोरी और उसकी सहेली लापता लखनऊ। आशियाना क्षेत्र में एक किशोरी और उसकी हमउम्र सहेली संदिग्ध हालात में लापता हो गईं। एक किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू की है। आशियाना क्षेत्र की ...