चंदौली, दिसम्बर 23 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। कंदवा थाना क्षेत्र के पई गांव में मंगलवार के सुबह की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। इस दौरान उनके पालतू कुत्ते की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ग्रामीण पहुंचकर पुलिस को सूचना दिए। सूचना पर पहुंची कंदवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिया। किसान खेत की सिंचाई कर घर लौट रहे थे। पई गांव निवासी 52 वर्षीय पारस बिंद गांव के बाहर अपने खेत में सिंचाई करने गए थे। खेत की सिंचाई कर वह सुबह घर लौट रहे थे। रास्ते में हाइटेंशन का तार टूटकर गिरा था। रास्ते में घने कोहरे के कारण तार दिखाई नहीं दिया और उनका पैर तार में फंस गया। जिससे पारस विद्युत करेंट की चपेट में आने से वहीं दम तोड़ दिए। उनके साथ उनका पालतू कुत्ता था। वह भी विद्युत करेंट से मौत के ग...