नई दिल्ली, जनवरी 22 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों और तरीके के विरोध में अब पूरी दुनिया की आवाज उठने लगी है। वैश्विक नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ खुलकर बयान दिए हैं और वेनेजुएला और ग्रीनलैंड जैसे देशों पर अमेरिकी रुख के बाद ट्रंप के व्यवहार को तानाशाही का नाम दिया जा रहा है। इसके बाद अब ट्रंप ने खुद को तानाशाह कह दिया है। ट्रंप ने कहा है कि वे एक तानाशाह हैं लेकिन कभी-कभी दुनिया को एक तानाशाह की जरूरत होती है ट्रंप ने स्विट्जरलैंड में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में बोलते हुए, ट्रंप ने अपने भाषण पर मिली प्रतिक्रिया पर बात की। उन्होंने कहा कि उनके भाषण को बहुत अच्छा फीडबैक मिला है। उन्होंने कहा, "हमने एक अच्छा भाषण दिया। हमें बहुत अच्छे रिव्यूज मिलें। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है।" वहीं अपनी आलोचनाओं पर बात करते हुए ट्रंप ...