नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- हांगकांग के बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 94 लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन कर्मी शुक्रवार को वांग फुक कोर्ट नामक हाई-राइज अपार्टमेंट में एक-एक फ्लैट की तलाशी ले रहे हैं। बुधवार दोपहर शुरू हुई भीषण आग में परिसर की 7 इमारतें जलकर खाक हो गईं। यह हांगकांग के इतिहास की सबसे भयावह आग दुर्घटनाओं में से एक है। फायर सर्विसेज के उप निदेशक वोंग विंग ने बताया कि आग के दौरान जिन अपार्टमेंट्स से 25 से अधिक सहायता के कॉल आए थे लेकिन वहां तक पहुंचना संभव नहीं हो सका था, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। हमारा अग्निशमन अभियान लगभग पूरा हो चुका है। यह भी पढ़ें- टोक्यो को पछाड़ ये बना दुनिया का सबसे बड़ा शहर, दिल्ली टॉप 3 से बाहर; पूरी लिस्ट आग बुधवार दोपहर एक इमारत में शुरू हुई और बांस के मचान व जालीनुमा कवरिंग के जलने से तेजी से...