रुडकी, अगस्त 24 -- कौशल्या ग्रामोद्योग संस्थान की ओर से विकास आयुक्त हस्त शिल्प वस्त्र मत्रांलय भारत सरकार की ओर से आयोजित गांधी शिल्प बाजार में चौथे दिन विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हस्त शिल्प कला को बढ़ावा देने के लिए बहुत कार्य किए हैं। आज भारत में निर्मित उत्पाद दुनिया में सराहे जा रहे हैं। नेहरू स्टेडियम में लगा यह मेला हमारे देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए हस्त शिल्प कारीगरों को एक साझा मंच प्रदान करता है। कौशल्या ग्रामोद्योग संस्थान के सचिव नितिन त्यागी ने कहा कि देशभर के कारीगर यहां अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। शहर के लोगों को इस बाजार में पूरे देश की अलग-अलग संस्कृति से जुड़ी वस्तुएं देखने और खरीदने को मिलेंगी। इस अवसर पर सुरेन्द्र त्यागी, शिवांगी, वैष्णवी प्रमोद, राकेश, शालु, मुनेश, पवन, ...