मेरठ, दिसम्बर 29 -- मेरठ/हस्तिनापुर। हस्तिनापुर की पौराणिक और ऐतिहासिक पहचान को वैश्विक पटल पर लाने को सरकार ने कमर कस ली है। सोमवार को कमिश्नर भानु चन्द्र गोस्वामी ने हस्तिनापुर में चल रहे पर्यटन विकास कार्यों और पुरातात्विक उत्खनन साइट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा हस्तिनापुर वैश्विक पर्यटन केंद्र बनेगा। जल्द भव्य म्यूजियम का निर्माण होगा। कमिश्नर ने कार्यदायी संस्था 'उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड' को निर्देश दिए सभी विकास कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई हैं, उनकी जांच करा जल्द आख्या प्रस्तुत की जाए। कमिश्नर ने पांडव टीला और द्रौपदी कूप का भ्रमण कर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा की गई खुदाई से प्राप्त साक्ष्यों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा यहां अत्याधुनिक म...