मेरठ, अक्टूबर 11 -- भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने हस्तिनापुर नगर पंचायत को सोलर नगर पंचायत घोषित करते हुए बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव दिया है। वाजपेयी ने गुजरात के मोढेरा सूर्य मंदिर शहर की तर्ज पर हस्तिनापुर के विकास का प्रस्ताव रखा है। राज्यसभा सांसद डॉ. वाजपेयी ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हस्तिनापुर को लेकर पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने 9.29 करोड़ के डीपीआर को प्रशासनिक सहमति का इंतजार बताया है। उन्होंने कहा है कि हस्तिनापुर को सोलर नगर पंचायत बनाने के लिए यूपीनेडा मेरठ के परियोजना प्रभारी की ओर से कुल Rs.9,29,69,404 की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर निदेशक, यूपीनेडा, लखनऊ भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि परियोजना के वित्त पोषण के लिए केंद्...