मेरठ, दिसम्बर 28 -- जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के हस्तिनापुर को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उत्तर प्रदेश एससी विभाग कांग्रेस के पश्चिमी यूपी अध्यक्ष एवं आईआईसीसी सदस्य योगी जाटव ने कहा महाभारतकालीन हस्तिनापुर की पावन धरती की दुनियाभर में अलग पहचान है। जैन धर्म, सिख धर्म के अनुयायियों के लिए हस्तिनापुर महत्वपूर्ण है। हस्तिनापुर अभिशप्त नहीं, गौरवशाली है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी के निर्देश पर शनिवार को बुढ़ाना गेट स्थित पार्टी कार्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस में जिला प्रवक्ता सैय्यद आमिर, ज़िला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी हस्तिनापुर विधानसभा सुनीता मंडल, राकेश कुशवाह, अरुण कौशिक, तरुण शर्मा, अवनीश पंवार, संदीप वशिष्ठ, उवैस अंसारी, अताउल्ला शेख रहे। योगी जाटव ने कहा हस्तिनापुर की पावन धरती अखंड भारत की राजधानी र...