मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। वोट चोर, गद्दी छोड़ मुद्दे पर कांग्रेस हस्ताक्षर अभियान चला रही है। जनमत जुटाने के शुरू अभियान जिले में कांग्रेस नेताओं की दमदारी की परीक्षा भी लेगा। ज्यादा से ज्यादा हस्ताक्षरों के लिए अभियान आगामी चुनावों के लिए टिकट दावेदार भी सक्रिय हो गए है। हस्ताक्षर युक्त रजिस्टर में कम संख्या से टिकट की दावेदारी कमजोर पड़ेगी। लखनऊ में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व यूपी के प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ हुई संगठन की बैठक में हस्ताक्षर अभियान और एमएलसी चुनावों पर मंथन किया गया। कांग्रेस नेतृत्व ने वोट बनवाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है। शहर व जिला इकाई हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के लिए ब्लॉक इकाइयों पर भी लक्ष्य दिया गया है। अभियान को लेकर पंचायत चुनाव मे...