गौरीगंज, दिसम्बर 22 -- गौरीगंज। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर संसद व यूपी विधानसभा से विधेयक पारित कराए जाने को लेकर आल इण्डिया रूरल बार एसोसिएसन द्वारा सोमवार को अमेठी तहसील परिसर में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल एवं राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी की अगुवाई में चलाए जा रहे अभियान के तहत वकीलों ने विधानसभा के जारी सत्र में सरकार से विधेयक के समर्थन में संकल्प प्रस्ताव पारित कराए जाने की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...