गौरीगंज, सितम्बर 29 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता जगदीशपुर विकासखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को उन्नत औजार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 50 अनुसूचित जाति कारीगरों को स्टोन टूल किट वितरित की गई। ब्लॉक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह ने कहा कि कारीगर कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके और उत्पादों की गुणवत्ता व बाजार तक पहुंच बढ़े। वस्त्र मंत्रालय लखनऊ कार्यालय से आए हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी रोहित चौरसिया ने उपकरणों के सही उपयोग और प्रशिक्षण की जानकारी दी। इस मौके पर बिंदेश्वरी प्रसाद द्विवेदी, कमला सेवा समिति के संस्थापक राजेश कुमार शुक्ल, कृष्ण कुमार तिवारी, श्रद्धानंद द्विवेदी, अनूप कुमार तिवारी, आलोक सिंह, आशीष शुक्ल समेत कई लोग उपस्थित रहे।

ह...