देवघर, जनवरी 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा आरसी भौमिक मेमोरीयल ट्रस्ट पश्चिम बंगाल के संयुक्त बैनर तले हस्तलेखन प्रतियोगिता में देवघर शहर से सात विद्यार्थियों का चयन हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आर मित्रा डिस्ट्रिक्ट सीएम ऑफ एक्सीलेंस की छात्रा निशा केशरी, एएस महाविद्यालय के राजदीप रजनीश सिंह, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की दिशा रजनीश सिंह, दीनबंधु उच्च विद्यालय के सनोज कुमार, करिश्मा कुमारी, आस्था कुमारी एवं इंदु कुमारी का चयन जिला स्तर में हुआ है। सभी विजेता प्रतिभागियों को 8 फरवरी को होटल न्यू ग्रैंड के सभागार में वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, आरसी भौमिक ट्रस्ट के सचिव रत्ना भौमिक, संस्थापक राजर्षि भौमिक एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

हि...