भदोही, नवम्बर 4 -- भदोही, संवाददाता। सीईपीसी के चेयरमैन कुलदीप राज वट्टल ने भारतीय हस्तनिर्मित कालीन क्षेत्र की समस्याओं से पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत कराया। साथ ही भारत में हस्तनिर्मित विजन के तहत नीतिगत प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के चेयरमैन ने बताया कि सोमवार को पीएम आवास पर कुछ लोगों को बुलाया गया था। इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी रहीं। कहा कि पीएम को उन्होंने कालीन कारोबार के विशेषताओं, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और निर्यात आदि के बारे में जानकारी दी। कहा कि भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी, जयपुर, पानीपत, आगरा और श्रीनगर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में 25 लाख से अधिक कारीगरों, जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं, जिनको रोजगार देता है। उन्होंने उद्योग को मजब...