फतेहपुर, नवम्बर 15 -- फतेहपुर। शहर के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने हस्त निर्मित वस्तुओं के काउंटर लगा कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्राओं की रचनात्मकता को मंच प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करने के उददेश्य से आयोजित कार्यक्रम का प्राचार्य डॉ राजेश कुमार यादव ने शुभारम्भ किया। मेले में 40 से अधिक स्टाल लगाए गए। जिनका संचालन स्वयं छात्राओं ने किया। हस्तनिर्मित वस्तुओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। मिट्टी के फ्लावर पॉट, हस्त निर्मित मोमबत्तियां, बंधनवार, पंखे और पेंटिंग, हाथ से सिले हुए वस्त्र, रंगीन दुपट्टे और विभिन्न प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग करके बनाए गए वस्त्र आदि शामिल रहे। व...