समस्तीपुर, जुलाई 15 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के हसौली गांव में रविवार की रात एक तेल मिल में चोरी की वारदात हुई है। सूचना पर उजियारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। इस बीच मिल के बाहर और भीतर लगे सीसी टीवी कैमरा में वारदात कैद हो गई है। इस संबंध में मिल ऑनर नलिन चौधरी द्वारा पुलिस को दिये आवेदन में बताया है की वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से प्रतीत हो रहा है की घटना का अंजाम एक किशोर ने साइकिल से आकर दिया है। चोर साइकिल को मिल के बाहर रख कर दरवाजे का छिटकिनी तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गया और मिल के अंदर रखे गल्ला को उठा कर ले गया। नलिन चौधरी के मुताबिक उक्त गल्ला में 10 हजार नकद के अलावा कई आवश्यक कागजात भी थे। इधर मामले में उजियारपुर अपर थानाध्यक्ष दीपशिखा ने बताया की घटना की सूचना पर तहकीकात के लिए पुलिस टीम ...