हाथरस, सितम्बर 23 -- हसायन: क़स्बा मे आज प्रभु राम कि रामबरात बड़ी धूम धाम से निकाली बरात मे शामिल हुए राम भक्तो ने जय श्री राम के जयकारे लगाये राम बरात देखने के लिए लोगो कि भारी भीड़ दिखी। करीबन एक दर्जन से अधिक झाकियो के साथ निकली राम बरात का मार्ग मे जगह स्थानो पर पुष्प वर्षाकर एवं आरती उतारकर स्वागत किया गया। श्री राम युवा क्लब के तत्त्वधान मे श्री राम बरात का आयोजन के अध्यक्ष श्री हनुमान जी महाराज व मुकुल भारद्वाज, जगत भारद्वाज अंकुर शर्मा काका जी, नारायान पण्डित के नेतृत्व मे हुआ। राम बरात का फीता काट कर शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय,ब्लॉक प्रमुख धरवेंद्र कुमार ठाकुर, लक्ष्मी उपाध्याय ने सयुक्त रूप से किया। प्रभु राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुधन कि 108 दीपक से आरती मुकुल उपाध्याय, संजय शर्मा खेर चेयरमैन, धीरज पाण्डेय ने संयुक्त र...