हाथरस, दिसम्बर 25 -- हाथरस। हसायन कस्बे के मौहल्ला किला खेड़ा में स्थित नगर पंचायत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती मनाई गई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए मालार्पण किया। भारत के दसवें प्रधानमन्त्री थे। उन्होंने प्रधानमंत्री का पद तीन बार संभाला था। वे पहले 13 दिन के लिए 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक। फिर लगातार 2 साशन 8 महीने के लिए 19 मार्च 1998 से 13 अक्टूबर 1999 और फिर वापस 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमन्त्री रहे थे। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओम भगवती देवी, बाबू राम,अंकुर शर्मा, जयप्रकाश, अमित कुमार, संजीव कुमार, हिमांशु वार्ष्णेय, कुलदीप दिवाकर, कान्हा यादव, विपिन यादव, संतोष देवी, पुरुषोत्तम कुशवाह, सुनीता देवी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...