औरंगाबाद, जनवरी 28 -- हसपुरा प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में सोमवार को बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी और सीओ कौशल्या कुमारी ने डिंडिर पंचायत के बंधवा गांव के 11 भूमिहीन परिवार को जमीन का पर्चा वितरण किया। इंद्रदेव कुमार, परीक्षण कुमार, सुनील राजवंशी, प्रमीला देवी, तेतरी देवी, रामबाबू राजवंशी, शांति देवी, विगन राजवंशी, संजू देवी, सगन राजवंशी इन सभी भूमिहीनों को अब आशियाना बनाने को लेकर राहत मिलेगी। बीडीओ और सीओ ने कहा कि तीन-तीन डिसमिस जमीन का पर्चा दिया गया है। सभी को दखल खारिज कराने का निर्देश दिया और भरोसा दिलाया की सभी को प्रधानमंत्री आवास के लिए राशि भी मिलेगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास कुमार, उपप्रमुख सत्येंद्र चौधरी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...