औरंगाबाद, जुलाई 10 -- हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी गोदाम के मजदूरों ने गुरुवार को काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी। मजदूरों ने गोदाम के पास प्रदर्शन कर अपनी मांगें उठाईं। कौलेश्वर पासवान के नेतृत्व में मजदूरों ने नियमित वेतन, प्रति बोरा 5.75 रुपये की मजदूरी को लिखित रूप में लागू करने, पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग की। मजदूरों का कहना है कि सरकार और विभाग उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी हड़ताल के बाद केवल आश्वासन मिला, लेकिन समस्याएं जस की तस रहीं। मजदूरों ने कहा कि वे गरीब परिवारों से हैं और मजदूरी से ही उनके परिवार का भरण-पोषण और बच्चों की पढ़ाई का खर्च चलता है। समय पर वेतन न मिलने से उनकी मुश्किलें बढ़ रही हैं। मजदूरों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिला प्रशासन और विभागीय अधि...