औरंगाबाद, जनवरी 13 -- मकर संक्रांति को लेकर हसपुरा बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। दोपहर से जाम लगना शुरू हुआ तो देर रात तक जाम लगा रहा। जाम से लोग परेशान हो गए। मकर संक्रांति पर्व को लेकर तिलकुट, चुड़ा और गुड़ की दर्जनों फुटपाथी दुकानें पटेल चौक की सड़क किनारे सज गई। डोमनिया मोड़ से लेकर मेन रोड पुरानी दुर्गा मंदिर, पटेल चौक, मछली बाजार तक दिन भर जाम रहा। जाम को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दोपहर में लोगों की भीड़ एकाएक बढ़ गई और बाजार में लंबा जाम लग गया। जाम का नजारा ऐसा था कि फंसे लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा था। देखते ही देखते चौराही मोड़ से रेफरल अस्पताल मोड़ तक बाजार में भयंकर जाम लग गया। एक माह पूर्व ही सड़क से सीओ कौशल्या कुमार ने अतिक्रमण को हटाया था। लोगों को कुछ दिनों तक जाम का सामना नही करना पड़त...