बेगुसराय, अगस्त 24 -- नावकोठी। थाने के हसनपुर बागर से एक बाइक चोरी के मामले में पीड़ित अर्जुन सहनी के पुत्र टुनटुन कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। उसने बताया कि बुधवार को हसनपुर बागर स्थित अमर सिंह बाबा स्थान पर अपनी बाइक संख्या बीआर 09एडी 1659 लगाकर मछली पकड़ने बूढी गंडक नदी चला गया। मछली का शिकार करने के बाद वापस आया तो बाइक वहां नहीं थी। आसपास लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं लग सका। थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि कांड अंकित कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...