अमरोहा, दिसम्बर 11 -- सिपाही की शादी में हंगामा करने पहुंची प्रेमिका पुलिस के समझाने पर वापस लौट गई। हालांकि, कोतवाली के बाहर काफी देर तक हंगामा रहा। बताया जा रहा है कि बिजनौर निवासी सिपाही की बुधवार रात नगर के एक मैरिज हॉल में बुलंदशहर निवासी युवती से शादी हुई थी। देर शाम बिजनौर की युवती कोतवाली पहुंची और अपने को सिपाही की प्रेमिका बताते हुए कोतवाली के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। कहा कि सिपाही ने उससे शादी करने का भरोसा देकर करीब दो वर्ष तक शारीरिक शोषण किया है। युवती ने यह दावा भी किया कि सिपाही ने हरिद्वार के मंदिर में उससे शादी की थी। हालांकि वह इससे संबंधित कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सकी। पुलिस के समझाने पर प्रेमिका वापस लौट गई। उधर, सिपाही की शादी धूमधाम से संपन्न हो गई। प्रेमिका का कहना है कि आरोपी के सिपाही होने की वजह से कोतवाली ...