अमरोहा, जून 8 -- ईद-उल-अजहा पर बिजली-पानी को लेकर शहरवासियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। शनिवार को शेड्यूल के मुताबिक दिन में पर्याप्त बिजली मिली। शहरी फीडर की जिस लाइन पर भी फाल्ट आया, उसे कुछ ही देर के भीतर दुरुस्त कर दिया गया। नगर पालिका ने दिन भर पेयजलापूर्ति बहाल रखी। कुर्बानी के बाद पशुओं के अवशेष उठाने के लिए भी नगर पालिका के ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य वाहन लगातार राउंड लेते रहे। अवशेष डालने के बाद गड्ढे बंद कर दिए गए। ईओ विजयपाल सिंह खुद व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे। ईओ ने बताया कि ईद-उल-अजहा पर पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। बिजली जाने की दशा में जेनरेटर से पेयजल आपूर्ति की गई है। रविवार व सोमवार को भी इसी तरह पेयजलापूर्ति देने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...