अमरोहा, जनवरी 15 -- हसनपुर, संवाददाता। ट्रैक्टर पलटने से नर्सरी संचालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की वजह चढ़ाई के दौरान ट्रिपलर का हिच टूटना माना जा रहा है। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव मनोटा निवासी 30 वर्षीय कपिल प्रजापति पुत्र हरि सिंह प्रजापति अपने खेत में नर्सरी करता है। बुधवार दोपहर वह अपने ट्रैक्टर-ट्रिपलर में नर्सरी के पौधे लादकर दूसरे खेत पर ले जा रहा था। कुछ ऊंचाई पर चढ़ने के दौरान ट्रिपलर का हिच टूटने से ट्रैक्टर पलट गया। कपिल ट्रैक्टर के नीचे आ गया। मौके पर मौजूद परिवार के लोगों में अफरा तफरी मच गई। पिता हरि सिंह का कहना है कि जिंदगी की आस में कपिल को गजरौला के सीएचसी ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे रजबपुर के एक मेडिकल कॉलेज ले जाया...