अमरोहा, दिसम्बर 21 -- हसनपुर। शनिवार को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिला अधिकारी धीरेंद्र सिंह द्वारा समस्या सुनी गई। कुल 18 शिकायते दर्ज हुईं, जिसमें से दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। दिवस में राजस्व विभाग की आठ, पुलिस विभाग की चार, पूर्ति विभाग व विकास विभाग की एक-एक, चकबंदी विभाग की तीन समेत कुल 18 शिकायत दर्ज हुईं। अपर जिलाधिकारी ने शेष 16 शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश दिए। इस दौरान एसडीएम हिमांशु उपाध्याय, सीओ पंकज त्यागी, अधिशासी अधिकारी विजयपाल सिंह, उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार, कानूनगो अरविंद शर्मा समेत अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। मंडी धनौरा में 14 शिकायत दर्ज, दो का निस्तारण मंडी धनौरा। शनिवार को तहसील परिसर सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्...