अमरोहा, अक्टूबर 27 -- हसनपुर, संवाददाता। दीपावली से पहले चरमराई यातायात व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आ रहा है। हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है। बाईपास दिन पर जाम की चपेट में रहता है। राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो गंगा मेले के कारण मार्ग पर यातायात का लोड बढ़ने से भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। धनतेरस, दीपावली से पहले के नगर के बाईपास खासकर अमरोहा अड्डा और संभल अड्डे पर लगातार भीषण जाम लग रहा है। जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। मिनटों का सफर तय करने में घंटों लग रहे हैं। लोगों का कहना है कि यही आलम रहा तो तिगरी गंगा मेले के दौरान ट्रेफिक व्यवस्था पर लोड होने से और भी परेशानी हो जाएगी। तहसील क्षेत्र ही नहीं संभल समेत आसपास के क्षेत्रों के लोग गंगा स्नान के लिए इसी रास्ते ...