अमरोहा, सितम्बर 13 -- जोया। क्षेत्र के गांव हसनपुर कलां में चल रही रामलीला के दूसरे दिन श्रीराम जन्म की लीला का मंचन किया गया। श्रीआदर्श रामलीला समिति के कलाकारों ने सजीव अभिनय कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामजन्म का दृश्य प्रस्तुत होते ही पूरा पंडाल भक्तिमयी हो उठा। ढोल और शंखनाद से वातावरण गूंज उठा। दर्शकों ने तालियों और जयकारों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में रामायण के अन्य प्रसंगों का भी मंचन किया जाएगा। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष रणवीर सिंह पंवार, ग्राम प्रधान प्रवीण कपासिया, पूर्व प्रधान खजान सिंह, कर्मवीर कटारिया, कोसिंद्र भाटी, सोबिंद्र कपासिया, धीरज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, राजेंद्र सिंह अधाना, रामकृष्ण, विकल कटारिया, कुलदीप सिंह, सुरजीत सिंह, डा.रियाज अहमद, मोहम्मद आसिफ आदि मौजूद...