अमरोहा, अगस्त 27 -- गजरौला, संवाददाता। नगर पालिका प्रशासन पर एलईडी बल्व की खरीद करने के नाम पर लाखों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगा है। बल्व बीते साल 15 अगस्त को लगाए गए थे। सभासदों ने डीएम से लेकर कमिश्नर तक इस बावत शिकायत की है। आरोप है कि बल्वों की खरीदारी एमआरपी से भी ज्यादा कीमत पर की गई। पालिका ने पूरा भुगतान भी कर दिया है। डीएम ने अधिशासी अभियंता बिजली व एसडीएम मंडी धनौरा को जांच की जिम्मेदारी दी है। घोटालों के आरोपों में घिरी स्थानीय नगर पालिका प्रशासन पर अब एलईडी बल्व की खरीदारी करने के नाम पर लाखों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगा है। मामला एक साल पुराना बताया जा रहा है। बीते साल स्वतंत्रता दिवस पर शहर को रोशन करने के लिए 500 एलईडी बल्व लगाए गए थे। पालिका के रिकार्ड में एक बल्व की खरीदारी 1530 रुपये में की गई है जबकि बल्व पर ए...