सीवान, जनवरी 13 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत हसनपुरा के उसरी बुजुर्ग स्थित श्री खुदी बाबा के मठिया में सोमवार को युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गयी। भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लक्ष्मी कांत पाठक के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की चैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान जिला संयोजक ने बताया कि सनातन धर्म की सर्वप्रथम विश्व मंच पर इन्होंने ध्वज फहराया, रामकृष्ण मिशन की स्थापना करते हुए सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए युवाओं को देश और धर्म के प्रति उन्मुख किया। उन्होंने कहा था कि जागो और तब तक संघर्ष करो जब तक की तुम लक्ष्य की प्राप्ति ना कर लो। मौके पर धनंजय कुमार जायसवाल, कृष्णा प्रसाद, प्रकाश गुप्ता, शंकर शर्मा, प्रियांशु शर्मा, शुभम कुमार, श्याम सुंदर प्रसाद...