सीवान, दिसम्बर 28 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में ठंड बढ़ने से ग्रामीणों ने जगह जगह पर आग का अलाव का सहारा ले रहे हैं। दिसम्बर महिना के अंतिम विदाई के दौरान शनिवार को अत्याधिक ठंड माना गया। वहीं सूर्य भगवान का दर्शन दो सप्ताह हो गए हैं। वहीं शुक्रवार की सुबह तेज हवा के चलते ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है। इधर गर्म कपड़ों का डिमांड काफी बढ़ गया हैं। बाजारों में जहां तहां स्टॉल लगाकर गर्म कपड़े की बिक्री हो रही है। वहीं सुबह और शाम को ठंड पड़ने से लोग जगह जगह आग जलाकर सहारा ले रहे हैं। घरों में भी साल स्वेटर दस्ताना पहनकर रहने को मजबूर हैं। ग्रामीण इलाकों में कड़ाके से ठंड बढ़ने से लोगों को हांथ पैर ठिठुरने लगा है। हर जगह आग का अलाव तापते हुए लोग नजर आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...