सीवान, जनवरी 8 -- सीवान , हिटी । अंचल कार्यालय हसनपुरा में बुधवार को निगरानी विभाग की टीम ने डीएसपी के नेतृत्व में पहुंच करीब दो घंटे तक गहन जांच-पड़ताल की। टीम शिकायतकर्ता श्रेयराज के साथ कार्यालय पहुंची, जहां विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी एकत्र की गई। प्रखंड परिसर में निगरानी विभाग का वाहन देखते ही कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया और कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जांच के दौरान निगरानी विभाग के डीएसपी ने बंद कमरे में अंचलाधिकारी समेत अन्य कर्मियों से हाल के दिनों में गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी दिलीप सिन्हा से जुड़े मामलों को लेकर जानकारी ली। डीएसपी ने बताया कि यह जांच पूर्व में दर्ज शिकायतों और साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती। डीएसपी ने कहा क...