भागलपुर, दिसम्बर 28 -- हवेली खड़गपुर। स्वास्थ्य विभाग के कई आला अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अनुमंडल अस्पताल सेवा का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी ने उन्हें मरीज को मिलने वाली सारी सुविधाओं से अवगत कराया। इस शुभारंभ के मौके पर कई सेवाएं का भी शुभारंभ किया गया। अल्ट्रासाउंड, ऑक्सीजन सहित कई तरह की सुविधाओं रविवार से लोगों को मिलने लगी। स्वास्थ्य सुविधा का शुभ आरंभ होने से अनुमंडल वासियों में खुशी की लहर है। वहीं नगर के मुख्य पार्षद प्रभु शंकर सहित कई वार्ड पार्षदों ने उपमुख्यमंत्री की अगुवानी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...