मुंगेर, दिसम्बर 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। डिप्टी सीएम सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के खैरा गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सामूहिक रूप से पीएम मन की बात सुनी। पीएम मोदी के मन की बात के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जय श्रीराम और भारत माता के जयघोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि मन की बात कहीं भी सुन सकता था लेकिन विधायक होने और अधिक वोटो से जिताने की वजह से आपके यहां यह कार्यक्रम कर रहा हूं। 129वां मन की बात को लेकर उन्होंने तारापुर में शहीद स्मारक के बारे में पीएम मोदी ने भी मन की बात में इसका उल्लेख किया था। उन्होंने कहा कि माह के अंतिम सप्ताह म...