गौरीगंज, जून 19 -- अमेठी। यहां मिसाइल से हमला तो प्रतिदिन हो रहा है लेकिन इनका आयरन डोम डिफेंस सिस्टम इतना मजबूत है कि मिसाइल हवा में ही मार दी जाती हैं। चारों तरफ से हमला होता है तब भी ड्रोन और मिसाइल की राख ही नीचे गिरती है। सायरन बजते ही हम लोग बंकर में चले जाते हैं। भारतीय दूतावास से अक्सर मैसेज और फोन आता रहता है। यह कहना है इजरायल के कैसरिया शहर में राजमिस्त्री का काम करने गए अमेठी जिले के बबुरी गांव निवासी राहुल का। राहुल 8 अक्टूबर 2024 को 25 लोगों के साथ इजरायल गए थे। वर्तमान में वहां नौकरी कर रहे हैं। हिंदुस्तान से व्हाट्सएप कॉल पर बात करते हुए राहुल ने ईरान इजरायल युद्ध के हालात और वहां भारतीयों की स्थिति के बारे में। उन्होंने बताया कि राजधानी में जरूर कुछ नुकसान हुआ है लेकिन जहां मैं काम कर रहा हूं वह जगह पूरी तरह से सुरक्षित ह...