लखनऊ, अक्टूबर 3 -- शहर में शुक्रवार शाम बारिश से कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई। ठाकुरगंज टीबी अस्पताल के पास तार टूटकर गिर गया तो मोहनलालगंज में एक पेड़ टूट कर तार पर गिर गया, जिससे घंटों आपूर्ति बाधित रही। लाइन में ब्रेकडाउन से लाप्लास का इलाका घंटों अंधेरे में डूबा रहा। ठाकुरगंज के बाबा हज़ारा बाग में देवीदास मार्ग के पास शाम को पांच बजे एलटी तार टूट गया। इसके कारण टीबी अस्पताल फीडर को बंद करना पड़ा। इससे आसपास की कॉलोनियों की बत्ती गुल हो गई। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बारिश बंद होने के बाद मरम्मत कर शाम करीब साढ़े सात बजे तार जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी। मोहनलालगंज में स्थित नवजीवन स्कूल की चहारदीवारी के पास स्थित एक पेड़ बारिश के चलते गिर गया। शाम छह बजे हुई इस घटना से पास से गुजर रहा हाईटेंशन तार टूट गया और मोहनला...