वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता कफ सिरप की तस्करी अब कारोबार से जुड़ने का मामला सामने आ रहा है। रोहनिया के भदवर के केस में बोगस फर्म संचालक समेत तीन गिरफ्तार की गिरफ्तारी हुई है। तीनों के नाम चंदौली में फर्म है। इसमें से एक आरोपी बैंक में नगद जमा करता था। अभी तक जांच में करीब 13 करोड़ रुपये शुभम, दिवेश के फर्म में जमा किए गए हैं।सारनाथ थाने में दर्ज केस में भी बोगस फर्म सामने आया है। इसमें भी पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है। अब तक की जांच में जो मामला सामने आया है। इसमें गुजरात का रहने वाला प्रवीण के जरिया बनारस में हवाला का पैसा आता था। ब्लैक मनी को व्हाइट में के पूरे खेल में शुभम, दिवेश के अलावा चार अन्य भी बताए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...