बदायूं, जनवरी 23 -- बदायूं, संवाददाता। शासन हवाई हमलों से कैसे बचा जाये इसके लिए जनमानस को जागरूक करने के लिए ब्लैक आउट करेगा। ब्लैक आउट के दौरान लोगों को जागरूक किया जायेगा और तैयारी सिखाई जायेगी। सिविल डिफेंस ब्लैकआउट करने जा रहा है। बदायूं जनपद में भी ब्लैक आउट किया जाएगा। इसके लिए उप नियंत्रक प्रभारी अधिकारी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। जिसमें शुक्रवार 23 जनवरी को शाम छह बजे ब्लैकआउट किया जाएगा। ब्लैकआउट पर रिहर्सल के लिए बदायूं शहर के सिटी मॉल को चिह्नित किया गया है एवं उसके आसपास इलाके पर भी असर रहेगा। प्रशासन की ओर से सिटी मॉल में ब्लैकआउट को लेकर तैयारियां की गई है। उप नियंत्रक प्रभारी अधिकारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार हवाई हमले में अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, आवास, सड़क तथा जनता को सुरक्षित रखने के लिए उनकी वि...